महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव 78 वर्षगांठ मनाया गया ।

महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव 78 वर्षगांठ मनाया गया ।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में 78 वे स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। कॉलेज प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया सभी ने सुमधुर ध्वनि में राष्ट्रगान गया बच्चों ने फौजी बैंड बजाकर तथा झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात बच्चों को कॉलेज प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह एवं प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी के लिए रवाना किया जिसमें प्रधानाचार्य आगे चलते हुए बच्चों अध्यापको तथा कॉलेज के ट्रांसपोर्ट विभाग ने फौजी बैंड के साथ भारत माता तथा झंडे के सम्मान में नारे लगाते हुए महराजगंज में प्रभात फेरी निकाली। इस तरह की प्रभात फेरी देखकर सभी ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की। सभी बच्चों ने कॉलेज आकर सांस्कृतिक प्रस्तुति कक्षावार गणेश वंदना आजादी गीत तथा उच्च स्तर का छोटे बच्चों का कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें आवेग, यस, सिद्धांत, शिखा त्रिपाठी, भावेश, संस्कार, फातिमा ने सस्वर पाठ किया। जिसमें वीर रस स्वतंत्रता से प्रेरित तथा अपना देश महान पर बच्चों ने उद्दगार प्रस्तुत किए। नाटक के माध्यम से उरी नरसंहार सर्जिकल स्ट्राइक इंडियन आर्मी पर प्रकाश डाला। बच्चों ने मैं निकला गड्डी लेके, हम लोगों को समझ सको, ओ माई फ्रेंड गणेशा, दिल है छोटा सा देश मेरा रंगीला, कर हर मैदान फतह, देश है वीर जवानों का आदि ग्रुप डांस प्रस्तुत किए। कक्षा 1 से 11 तक के बच्चों ने भाषण दिया ।राम को देखकर श्री जनकी नंदिनी पर प्रस्तुति को सभी ने खड़े होकर कर्तल ध्वनि से स्वागत किया ।योगा एरोबिक्स तथा ताइक्वांडो में प्रदर्शन द्वारा बच्चों ने स्वास्थ संबंधी संदेश दिया ।कालेज प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने मां सीता देवी नेवाजगंज एवं मां मातादेई, रानी का पुरवा के चरण पखार कर साल अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र देकर प्रतिष्ठित मां स्मृति सम्मान से सम्मानित करते हुए आंखों से आंसुओं की धारा बहती रही।अंत मे सभी सम्मानित आंतगुकों को उपस्थित होने के लिए प्रधानाचार्य ने धन्यवाद दिया तथा सभी को अमृत महोत्सव हर घर तिरंगे की बधाई दी ।भारत माता के जै के नारे के साथ सभी का सम्मान किया। समस्त कार्यक्रमों का संचालन बच्चों ने स्वयं प्रभावशाली ढंग से हिंदी एवं अंग्रेजी में किया।इस अवसर पर नीरू,मंजू, ज्योति, शालिनीसाधना अनुपम, लक्ष्मी, गर्विता,फातिमा, स्वाती,पी. आर. ओ.राजीव मिश्रा राज किशोर ,अमित, सुरेंद्र, रामविलास, अनिमेश, आलोक, राम जी, भगवान, गंगा,रामकेश अयोध्या, सुमिरन, जगदीश तिवारी ,राजेश, रामसेवक, सुशीला ,सुनीता, सीमा, आदि उपस्थित रहे