महावीर स्टडी स्टेट के बच्चों ने उल्लास पूर्वक मनाया क्रिसमस डे
सभी धर्मों का आदर करना दीन दुखियों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है ,कमल बाजपेई,
महराजगंज रायबरेली। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, महराजगंज में बच्चों ने फैंसी ड्रेस के साथ उल्लासपूर्वक क्रिसमस पर्व मनाया। प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी ने बताया कि क्रिसमस डे या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म दिन की खुशी में मनाया जाता है। ईसा ने ईसाई धर्म की शुरुआत की थी। ईसा मसीह कहते थे के दीन- दुखियों की सेवा संसार का सबसे बड़ा धर्म है। सभी एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर बधाइयां तथा उपहार बांटते हैं। क्रिसमस ट्री सजाया जाता है। केक काटने चर्च जाने एवं सांता क्लाज द्वारा उपहार देने का अपना महत्व है। बच्चों ने क्रिसमस पर अपने हाथों से क्रिसमस ट्री तथा अन्य कलात्मक प्रोजेक्ट बनाकर सबका मन मोह लिया। अभिभावकों ने बच्चों को सुन्दर-सुन्दर कपड़े पहनकर तथा कालेज ने सभी को सांता क्लाज के वस्त्र तथा टोपी आदि पहनाई। मंजू मैम, नीरू मैम, अनुपम मैम तथा शुक्ला मैम, राजीव मिश्रा ने बच्चों को टाफी, चाकलेट बाँटे। सभी को प्रधानाचार्य ने सब धर्मों का आदर करने तथा अपने-अपने धर्म के धारण करने तथा दीन- दुखियों की सेवा करने हेतु प्रेरित किया। सभी को क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।