जिम्मेदारों की उदासीनता से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
सलोन रायबरेली। जिम्मेदारों की उदासीन रवैया के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।क्योंकि एक भारी-भरकम पेड़ बल्लियों के सहारे खड़ा है।जो किसी भी समय किसी बड़े दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।मामला सलोन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 का हैं।जहां भारी नीम का पेड रास्ते की तरफ झुका हैं।जिसको कई बल्लियों के सहारे रोका गया हैं।जो दुर्घटना को दावत दे रहा है।अगर बात करें तो वहां से लगभग 400 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत कार्यालय स्थित है।उसके बगल में तहसील के अधिकारी भी बैठते हैं फिर भी कोई हटाने को तैयार नहीं हैं।वहीं वार्ड नंबर 9 के सभासद मोहम्मद अशफाक ने बताया कि नगर पंचायत कार्यलय में कई बार प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया हैं फिर भी कोई निस्तारण करने को तैयार नहीं है।यह वार्ड नंबर 9 का मुख्य रास्ता है स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से आते जाते हैं। पेड़ के बगल से बिजली का तार भी लगा हुआ है जिसमें करंट भी आता है।जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं।वही मोहल्ला वासियों में इसके प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।इस संबंध में नगर पंचायत के ईअओ दिनेश प्रताप सिंह फोन द्वारा संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई।