अनुज्ञप्ति पंजीकरण कैम्प का हुआ आयोजन।

अनुज्ञप्ति पंजीकरण कैम्प का हुआ आयोजन।

चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश के क्रम में बस स्टैण्ड एवं राजापुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य अनुज्ञप्ति पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा उनके खाद्य प्रतिष्ठानों के कुल 85 पंजीकरण तथा 3 खाद्य लाईसेंस जारी कराये गये। कैम्प में मौके पर खाद्य कारोबारकर्ताओं के पंजीकरण व लाईसेंस के आनलाईन आवेदन कराने के साथ खाद्य पंजीकरण को मौके पर निर्गत किया गया। साथ ही खाद्य कारोबारकर्ता, व्यापारियों को वितरित किया गया। कैम्प में खाद्य कारोबारकर्ताओं व आमजनमानस को पंजीकरण, लाईसेंस की अनिवार्यता व खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक भी किया गया। खाद्य लाईसेंस, पंजीकरण कैम्प का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त (खाद्य) प्रियंका सिंह के निर्देशन में कराया गया। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, विनय कुमार व प्रमोद कुमार सोनकर आदि मौजूद रहे।