चित्रकूट-उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक राजू यादव को मिला इण्टरलेशनल एक्सीलेंस अवार्ड।

चित्रकूट-उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक राजू यादव को मिला इण्टरलेशनल एक्सीलेंस अवार्ड।

चित्रकूट: रामनगर विकास खण्ड के उफरौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक राजू यादव ने एक बार फिर क्षेत्र का गौरव बढाया है। उन्हें देश की राजधानी दिल्ली में इण्टरनेशलन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

   देश की राजधानी में हुए इस कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं, शिक्षकों एवं चिकित्सा क्षेत्र के जुडे विशेषज्ञों को ग्लोबल चैम्बर आॅफ कन्ज्यूमर राइट द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश से चित्रकूट जिले के शिक्षक राजू यादव को भी सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशहृ कुरियन जोसेफ द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें पिछले 20 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया गया। धर्मनगरी के विद्या धाम विद्यालय जानकी कुण्ड की मेधावी छात्र रहे राजू यादव हालाकि ग्रामीण परिवेश में पले बढे हैं, किन्तु देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वह बेहतरीन शिक्षण कार्य के जरिए बच्चों की नीव मजबूत कर रहे हैं। वर्तमान समय में रामनगर ब्लाक के उफरौली गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत राजू यादव के विद्यालय न सिर्फ पढाई में बल्कि खेलकूद में भी गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके अलावा प्रधानाध्यापक द्वारा गांव में बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए लगातार सम्पर्क कर अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाता है। इसके चलते गांव की लडकियां भी विविध क्षेत्रों में आगे बढ रहीं हैं।