फांसी के फंदे से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका; पुल‍िस ने क्‍या कहा?

फांसी के फंदे से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका; पुल‍िस ने क्‍या कहा?

बहराइच)। शिवपुर मार्ग स्थित गैस गोदाम के पास आम के बाग में युवती का शव फंदे से लटकता पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है।

 

मंगलवार को नानपारा कोतवाली इलाके के शिवपुर मार्ग पर स्थित सचिन गैस गोदाम के पीछे लगे आम के बाग में 22 वर्षीय युवती का शव पेड़ में फंदे से लटका दिखाई पड़ा। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पोस्‍टमार्टम के बाद स्‍पष्‍ट होगा मौत का कारण 

जानकारी पर फारेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और साक्ष्य का संकलन किया। पुलिस ने शिनाख्त कराया तो मृतका की पहचान नानपारा नई बस्ती निवासी सीमा देवी के रूप में की गई। जानकारी मिलते ही परिवारजन घटनास्थल पहुंच गए। उपनिरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती के मौत का कारण भी स्पष्ट हो जाएगा।