बजरंगी करेंगे पार्कों और होटलों की निगरानी,सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पैनी नज़र
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। बजरंगी करेंगे पार्कों और होटलों की निगरानी,सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पैनी नज़र नगर में बैठक कर शिवांग गुप्ता जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को टोली बनाकर पूरे जनपद में पार्कों होटलों पर सतर्क सजग तरीके से निगरानी करने को कहा। साथ ही पुलिस प्रशासन से वार्ता कर एंटी रोमियो टीमें भी जनपद में पेट्रोलिंग करेंगी पार्कों में बजरंग दल कार्यकर्त्ता सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी करेंगे, जिला मंत्री ने कहा हनुमान चालीसा की पंक्ति ' भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे पिशाची पश्चिमी सभ्यता के वेलेंटाइन डे को भी बजरंगी जनपद से दूर भागने का कार्य करेंगे। हिन्दू युवा युवती इस दिन को मातृ पितृ दिवस के रुप में मानकर इस दिन को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करे। बैठक में अनुभव गुप्ता जिला सह संयोजक बजरंग दल,सौरभ सोलंकी नगर अध्यक्ष, अवधेश कुशवाह नगर मंत्री, राम लखन नगर सुरक्षा प्रमुख, नितिन गुप्ता, आकाश कुशवाह, ऋषभ गुप्ता, अंकित बघेल, अंशुल, नानू आदि बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।