अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर हालत गंभीर

वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा
सेवापुरी/वाराणसी जंसा थाना क्षेत्र के जंसा कस्बा में सोमवार के देर शाम जंसा की तरफ से रामेश्वर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वही ग्रामीणों ने दौड़ा कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व ड्राइवर को कब्जे में ले लिया बताया जाता है कि जंसा कस्बा निवासी अजय कुमार मौर्य पुत्र गुलाब मौर्य उम्र 30 वर्ष जो घर से अपनी बाइक लेकर जंसा चौराहे की तरफ जा रहा था जनसा से रामेश्वर की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक का पैर दो खंड में टूट गया मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार भेजा जहां स्थिति गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया