महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज प्रधानाचार्य ने नाग पंचमी पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज प्रधानाचार्य ने नाग पंचमी पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

रमेश बाजपेई 
महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल वाजपेई  ने नाग पंचमी के पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी है। जानकारी अनुसार शुक्रवार को‌ महराजगंज हैदरगढ़ रोड पर स्थित कॉलेज में  प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने नागपंचमी के विषय में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यह त्योहार क्यों मनाया जाता। नाग पंचमी का पर्व प्रकृति के साथ हमारे इस जुड़ाव का प्रतीक है।बता दें कि प्रधानाचार्य श्रीबाजपेई ने कहा कि नाग पूजा का प्रचलन प्राचीन काल से प्रचलित है श्रावण मास में नाग पंचमी भगवान शिव संग नागों की पूजा के लिए प्रसिद्ध है। विस्तार देते हुए बताया कि जन्मेजय ऋषि के यज्ञ से जब सभी नाग अग्नि में भस्म हो रहे थे तो आस्तिक मुनि के कहने पर तक्षक नाग की जान बची। इस मौके श्री बाजपेई द्वारा सभी जनपद वासियों को नाग पंचमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं‌ दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कमल बाजपेई समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।