विधिक सारक्षरता एवं बाल संरक्षण कि प्रति बालिकाओं और महिलाओं को किया गया जागरूक ।
चित्रकूट: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की धर्मपत्नी सुधा शर्मा ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय खोही भाग-2 नगर क्षेत्र कर्वी में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कन्या भोज कराया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बच्चों को विधिक साक्षरता एवं बाल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, जिसमें आप एवं आपका परिवार सुखी रहे। उन्होंने कहा कि जो विधिक साक्षरता एवं बाल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई है, उसका आप लोग अध्ययन करके किसी भी परिस्थिति में उन अधिकारों का प्रयोग करें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी बने यही शासन द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने विद्यालय के बच्चों से कहा कि मिशन शक्ति फेज-5 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का उद्देश्य प्रदेश में बच्चों, बालिकाओं व महिलाओं के प्रति सम्मान बढाना है। साथ ही बालिकाओं को साहसी निडर स्वावलंबी और देश हित में नए मुकाम हासिल करना है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने व अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया।