नगर विकास सचिव(उ.प्र.) द्वारा डीएम ,एसपी के साथ छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत घाटों का किया निरीक्षण

नगर विकास सचिव(उ.प्र.) द्वारा डीएम ,एसपी के साथ छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत घाटों का किया निरीक्षण

रायबरेली। अनिल कुमार तृतीय सचिव नगर विकास विभाग उ0 प्र0 द्वारा जिलाधिकारी रायबरेली व पुलिस अधीक्षक रायबरेली के साथ छठ पूजा के अवसर पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत स्थित घाटों (राजघाट,शहीद स्मारक घाट आदि) का निरीक्षण किया गया तथा छठ पूजा को सकुशल/शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने, घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुचारू/सुगम बनाने हेतु, वाहन स्टैंडो की जगह, वाच टावर, गोताखोर,फ्लड पीएसी, चेतावनी प्वाइन्टस,बैरिकेटिंग की जगह का निरीक्षण किया गया, मेला समिति/घाटों के पदाधिकारियों/पुजारियों के साथ वार्ता करते हुए आपस में सुझाव साझा करते हुए संबंधित अधि0/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधि0/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।