लखनऊ में किसान महापंचायत के लिए भाकियू पदाधिकारियों के साथ किसान हुए रवाना
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।लखनऊ के इको गार्डन में रविवार को महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती पर किसान महापंचायत का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश भर के किसान शामिल होकर अपनी मांगों के समर्थन में हुंकार भरेंगे। भाकियू टिकैत के बागपत जिला प्रभारी विनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार शाम बडी संख्या में किसान मेरठ पहुंचकर लखनऊ रवाना हुए। इनमें सुधीर धामा, हिम्मत सिंह, अजय नैन, कृष्ण नैन, बसी धर्मेंद्र धामा, दीपक शर्मा, सुल्तान सिंह, अश्विनी ठाकुर, देवेंद्र शमा, दल सिंह यादव आदि शामिल रहे।