सर्व समाज उत्थान समिति ने किया भाईचारा सम्मेलन , सांसद ने किया संबोधित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | नगर की पट्टी मेहर में सर्व समाज उत्थान समिति द्वारा भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया।शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ,अति विशिष्ट अतिथि बसंत त्यागी व भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ,कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बडौत नगरपालिका परिषद से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी भाजपा नेता एडवोकेट दीपक शर्मा ने कहा कि, बागपत लोकसभा में भाईचारा कायम करने का क्रेडिट अगर किसी को जाता है ,तो वे डॉक्टर सत्यपाल सिंह हैं ।
उन्होंने कहा कि, 2014 से पहले प्रत्येक लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों को वोट नहीं डालने दिया जाता था। जाति आधारित चुनाव होते थे, लेकिन डॉ सत्यपाल सिंह ने जातिवाद नशे को खत्म करते हुए बागपत लोकसभा में भाईचारा कायम किया।
आज के कार्यक्रम में 36 बिरादरी का प्रतिनिधित्वि करने वाले सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि ,भाजपा सभी जातियों को सम्मान देने वाली एकमात्र पार्टी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास पथ की ओर अग्रसर है । दीपक शर्मा ने कहा कि, सर्वसमाज के लोगो को एकजुट कर भाजपा को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ,निकाय चुनाव में भी जनता को इसी मजबूती और एकता का परिचय देना है।
कार्यक्रम में दीपक शर्मा को 36 बिरादियो के चौधरियों द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विजेंद्र शर्मा, अंजू खोकर महिला अध्यक्ष जाट सभा, दिनेश शर्मा मंडल अध्यक्ष ब्राह्मण सभा, महेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, चौधरी चौरासी विश्वकर्मा समाज मुकेश जांगिड़, चौधरी चौरासी सुभाष शर्मा, अशोक दरोगा , ओम प्रकाश कश्यप, कल्लू कश्यप, जितेंद्र विश्वकर्मा, अजीत सिंह कश्यप सभासद, रोबिन कश्यप, बाबूराम भारद्वाज, सुरेंद्र शर्मा, राधेश्याम दरोगा, राधेश्याम भारद्वाज ब्राह्मण समाज, शिखर चंद जैन, हरीश मोहन अग्रवाल, मनोज गोयल, रजत गोयल, श्रीमती सविता सिंह सम्मानित राष्ट्रपति पुरस्कार, शीशपाल सैनी, सुरेंद्र सिंह सैनी , खिलाडी सिंह सैनी, अनूप सिंह रुहेला, मनोज सिंह रुहेला ,रवि कुमार रुहेला आदि मौजूद थे।