लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में छात्रों ने जमकर किया मतदान
स्कूल में डमी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया कार्यक्रम आयोजित किया गया
लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में छात्रों ने जमकर किया मतदान
स्कूल में डमी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया कार्यक्रम आयोजित किया गया
प्रत्याशियों ने भी चुनाव से पहले मतदाताओं में किया था प्रचार प्रसार
थानाभवन- अर्पण पब्लिक स्कूल में डमी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्याशियों में चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए जमकर चुनाव प्रचार प्रसार किया और चुनाव वाले दिन मतदाताओं ने अपने-अपने प्रत्याशी के हक में मतदान किया।
अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन में पार्लियामेंट चुनाव की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराने हेतु यूथ पार्लियामेंट के गठन के लिए डमी चुनाव का आयोजन किया गया। इस चुनाव में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक कक्षा से 4 बच्चों ने उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया। प्रत्येक कक्षा को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का दर्जा दिया गया। अपनी अपनी लोकसभा के लिए विद्यार्थियों ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। प्रथम स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों को सत्तापक्ष का सदस्य एवम दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों को विपक्ष का सदस्य नामित किया गया। सत्तापक्ष के लिया चयनित होने वाले उम्मीदवारों में युगरत्न, साक्षी, प्रांजल, प्रभा, उमैर, शौर्य, अर्पित, शिवांश, पंखुरी, भव्य, अनिरुद्ध, मंजीत, अभिषेक, रिया, दिव्यांश, सलवा, ऋतिक एवम हुजैफा रहे। विपक्ष के चयनित होने वाले उम्मीदवार समीर,शावी वर्षा, नेहा, नव्या, आदित्य, कनिका, गौरी, राधिका, राधा, इकरा, महिमा, प्राची, वारिस, शगुन एवम जीनत रहे। प्रधानाचार्य मनदीप सैनी ने बताया कि देश के लोकतंत्र के चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरीके से समझने के लिए एक डमी लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरह ही पूरी प्रक्रिया को अपनाया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि छात्रों को देश के लोकतंत्र के बारे में भौतिक रूप से जानकारी हो सके एवं उनके पाठ्यक्रम में भी जो चीज उन्हें पढ़ाई जाती है उसका वह वास्तविक स्वरूप भी समझ सके। यूथ पार्लियामेंट का गठन कर 15 अक्टूबर को बजट पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस चुनाव के माध्यम से बच्चों को चुनावी प्रक्रिया को सही ढंग से समझने में मदद मिलेगी।