सद्भावना कप के दसवें संस्करण का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह।
बछरावां रायबरेलीl सद्भावना कप के दसवें संस्करण का शुभारंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बछरावां शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच श्री शारदा सिंह क्रिकेट एकेडमी रायबरेली व 5 डी क्रिकेट एकेडमी लखनऊ के बीच खेला गयाl जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 डी क्रिकेट एकेडमी लखनऊ ने 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाएl वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्री शारदा सिंह क्रिकेट एकेडमी ने 24 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाएl टूर्नामेंट के पहले मैच में श्री शारदा सिंह क्रिकेट एकेडमी ने जीत दर्ज कीl आपको बताते चलें कि यह टूर्नामेंट सद्भावना स्पोर्ट्स क्लब बछरावां की ओर से आयोजित किया जाता हैl यह टूर्नामेंट जनपद का एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें "पिंक बाल" का यूज होता हैl इस टूर्नामेंट में संरक्षक की भूमिका डॉ०एस०एन० सिंह, वही अंपायर की भूमिका पंकज तिवारी, शाश्वत शुक्ला, देवाशीष शर्मा, अविनाश सोनकर और स्कोरर की भूमिका नरेंद्र नाथ शुक्ला पूर्ण रूप से निभा रहे हैंl