अज्ञात कारणों से ईंट भट्ठे के चौकीदार की भट्टे पर हुई निर्मम हत्या परिवार में मचा कोहराम।

रमेश बाजपेई
खीरों रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात करीब दुकनहा स्थित ईंट भट्टे में चौकी दार की चाकू से गोद हत्या कर दी गई मृतक छंगा लाल उम्र 65 वर्ष पुत्र स्व सुखई निवासी अजीतपुर जो दुकनहा स्थित बीबीएफ भट्टे में चौकीदार के रूप में मजदूरी करता था। मृतक का एक लड़का हरीश कुमार ,नाती रोशन रोहन सोहन नातिन रोशनी चांदनी रागिनी,है सूचना पर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी लालगंज खीरों पुलिस फोरिसिक टीम मौके पर पहुंच गई है । बताया जा रहा है कि रात करीब 3 बजे भट्टे में मलखान नाम का ड्राइवर आया जिसे गाड़ी मे ईट लाद कर लखनऊ के लिए जाना था तभी चौकी दार को आवाज लगाई तो वह नही उठा जब उसने पास जा कर देखा तो चौकीदार खून से लतपथ मृत अवस्था में चारपाई में पड़ा था इस की सूचना भट्ठा मालिक आशू सिंह को दी मौके पर पहुंचकर उसने खीरों पुलिस वा परिजनों को दी मृतक छंगा लाल की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। वही सूचना पर घटना स्थल पर तमाम पुलिस के आला अधिकारियों सहित फोरेंसिकटीम पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।