स्वामी विवेकानंद के उच्च आदर्श और भारतीय संस्कृति को जीवन में आत्मसात् करें युवा : शेर सिंह गुर्जर

स्वामी विवेकानंद के उच्च आदर्श और भारतीय संस्कृति को जीवन में आत्मसात् करें युवा : शेर सिंह गुर्जर

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरु हुआ केंद्र ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला महामंत्री एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भाजपा शेरसिंह गुर्जर ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। 

भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी विषय पर प्रतिभागी युवाओं ने निर्धारित 3 मिनट में अपने विचार रखे | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री शेर सिंह गुर्जर ने प्रतिभागी युवाओं से स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रवाद अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया |

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीश भारद्वाज द्वितीय स्थान इनामुल हसन और तृतीय स्थान मेहक ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे सुषमा त्यागी अमन कुमार साहिल दानिश अकाश रिशभ ढाका प्रशांत सिमरन चौधरी सीमा तोमर आदि।