पुलिस मुठभेढ़ मे 01 गौ तश्कर गिरफ्तार कंटेनर से 28 पशु बरामद

पुलिस मुठभेढ़ मे 01 गौ तश्कर गिरफ्तार कंटेनर से 28 पशु बरामद

गदागंज रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही मे 18 जनवरी 2023 को थाना गदागंज  पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना गदागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2023 धारा-3/5(क)/8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित अभियुक्त रईस पुत्र वहीद (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम दलेल नगर थाना अजीतमल जिला ओरैया को पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र के यादव ढाबा छोभनाला बॉर्डर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्त रईस उपरोक्त के पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है तथा दो अन्य अभियुक्त मौके से भागने मे सफल रहे है जिनकी तलाश की जा रही है । कुल-28 गौवंश, 01 अदद कन्टेनर वाहन संख्या HR38S9329 (सीज़ अन्तर्गत धारा-207 मोटरवाहन अधिनियम) तथा  01 अदद तमन्चा,01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर (रईस के कब्जे से) बरामद किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गदागंज पुलिस पर मु0अ0सं0-12/2023 धारा-307/504/506 भादवि व मु0अ0सं0-13/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक  कार्यवाही हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त रईस ने बताया गया कि दिनांक 18 जनवरी 2023 को मै व मेरे दो साथी छोभनाला  बार्डर  यादव  होटल के पास कन्टेनर HR38S9329 से गोवंश लादकर बेचने हेतु बिहार ले जा रहे थे रास्ते मे पुलिस चेकिंग को देख कर हम लोग कन्टेनर छोडकर वहां से भाग गये थे। आज पुनः हम लोग कही जाने की फिराक मे थे, तभी आप लोगों द्वारा पकड लिया गया । तस्कर को पकड़ने में गदागंज पुलिस व एसओजी सर्विलांस की टीम रही।