सपा विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने एसडीएम को बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा 

सपा विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने एसडीएम को बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा 

महराजगंज रायबरेली।बछरावां विधानसभा क्षेत्र में रोस्टिंग और शटडाउन के नाम पर अकारण विद्युत कटौती, बिल में हो रही धांधली तथा संविदा कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं से समस्या के निवारण हेतु अनाप-शनाप पैसा वसूले जाने को लेकर सपा के विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों के साथ महराजगंज तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी रजित राम गुप्ता को सौपा और विद्युत समस्याओं का निस्तारण करने की मांग किया है।

     आपको बता दें कि, एसडीएम महराजगंज को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि, बछरावां विधानसभा क्षेत्र के सभी स्टेशनों से विद्युत आपूर्ति के समय अकारण सप्लाई को रात में बाधित न किया जाए, जिससे विद्युत उजाले में खाना बनाने से लेकर खाने तक उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सपा नेता ने आरोप लगाया कि, संविदा कर्मचारी/लाइनमैन, एसएचओ सहायक, स्टेशन के जेई अपना कमाऊ पूत बनाए हुए हैं। बिलिंग कम करने के नाम पर, लाइन कटवाने जोड़ने तथा आरसीडीसी के नाम पर हजारों रुपए उपभोक्ताओं से वसूल कर अपने अधिकारियों की जेब भर कर वाहवाही लूट रहे हैं। इस अवैध वसूली को पूर्ण रूप से बंद कराया जाए।

     इसके अलावा सब स्टेशनों पर संविदा कर्मचारी अपने अतिरिक्त कार्य हेतु सहायक रखे हुए हैं, और उन्हीं को पोल पर चढ़ाकर कार्य लिया जाता है। जब कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो विभागीय अधिकारी कहते हैं कि, उनका कर्मचारी नहीं है। यदि ऐसी स्थिति में कोई अप्रिय घटना घटती है तो जेई से लेकर जिले के सक्षम अधिकारियों तक के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाए, अन्यथा प्राइवेट व्यक्ति से काम न लिया जाए।

    इसके अलावा ज्ञापन में कहा गया है कि, विद्युत स्टेशन पर जो संविदा कर्मचारी जहां पर नियुक्त है उसी स्टेशन पर उससे कार्य लिया जाए, दूसरे स्टेशन पर संबद्ध करके कार्य न लिया जाए। कुछ विभागीय अधिकारी अपने निजी स्वार्थ में ऐसा कर रहे हैं इसे रोका जाए, और इन पर वैधानिक कार्यवाही की जाए। विद्युत बिलिंग उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर उनके मीटर की रीडिंग लेकर ही मानक अनुरूप कराई जाए। यूनिट खर्च के हिसाब से ही बिल लिया जाए। संशोधन के नाम पर विद्युत विभाग में चल रहे गोरखधंधे को बंद कराया जाए।

    महराजगंज विद्युत सब स्टेशन से हलोर फीडर पुन: संचालित कराया जाए, ओसाह फीडर से लाइन कटवाई जाए। ताकि ओसाह फीडर में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को निजात मिल सके। 

     इसके अलावा विद्युत उपभोक्ताओं को ओसाह फीडर से जोड़े जाने की बात भी कही गई है और एक संविदा कर्मचारियों पर दो हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की विद्युत उपभोक्ताओं से अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि, संविदा कर्मचारी के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए जाने की दशा में इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए।समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि, 15 दिनों के भीतर उपरोक्त समस्याओं का निवारण किया जाए, अन्यथा की स्थिति में बछरावां विधानसभा का जनमानस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।