पालिका अध्यक्ष एवं ईओ ने पक्के तालाब की देखरेख को स्थानीय लोगों की समिति गठित की।

पालिका अध्यक्ष एवं ईओ ने पक्के तालाब की देखरेख को स्थानीय लोगों की समिति गठित की।

इसरार अंसारी

मवाना । शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष मौहम्मद अय्यूब व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने हस्तिनापुर रोड स्थित पक्का तालाब के चल रहे सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां के स्थानीय निवासियों द्वारा पुरानी धरोहर के सौन्दर्यकरण कार्य को देखकर अपने दिल की गहराईयों से पालिका अध्यक्ष मौहम्मद अय्यूब का शुक्रिया अदा किया। इसी बीच स्थानीय लोगो द्वारा स्वयं तालाब की देख-रेख करने का जिम्मा लिया। स्थानीय लोगो द्वारा यह भी कहा गया कि आज के बाद इस तालाब की देख-रेख की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों की होगी, जिससे प्रेरित होकर पालिका अध्यक्ष मौहम्मद अय्यूब व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने वही के स्थानीय लोगो  को पक्का तालाब की देखरेख का जिम्मा सौपा गया और एक समिति गठित की गई। जिसमें मोहम्मद शफय्या को अध्यक्ष मनोनित किया, सचिव मोहम्मद अशरफ, उपाध्यक्ष गुलफाम चौधरी, व सदस्य के रूप में पीरू, नवाब, शेबी, सोनू, खालिद, शब्बीर अहमद, फुरकान, वकील व डॉ शाहिद को मनोनित किया गया। साथ ही पक्का तालाब के चल रहे सौन्दर्यकरण कार्य से प्रभावित होकर स्थानीय लोगो ने पालिका अध्यक्ष मौहम्मद अय्यूब व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह को फूल माला पहनाकर उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया। इस दौरान रियाजुद्दीन मलिक, स्वच्छता कार्य से जुडे मवाना के वरिष्ठ समाज सेवक  नूर मौहम्मद, पालिका के वरिष्ठ लिपिक लाखन सिंह, पालिका कर्मचारी सुनीत कमार सैनी, राजपति यादव, सतपाल, पालिका सफाई कर्मचारियों सहित सफाई नायक राकेश एवं स्थानीय लोग आदि उपस्थित थें।