गणेशपुर पौड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने गाय के मारी टक्कर मौके पर ही मौत।
मवाना ब्यूरो इसरार अंसारी। सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन गंभीर दिखता नजर नहीं आ रहा है आए दिन आवारा पशु जहां खेतों में घुसकर किसानों का नुकसान कर रहे हैं तो वही हाईवे पर एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाओं का शिकार होकर मर रहे हैं ऐसा ही एक मामला गांव गणेशपुर बिजनौर पौड़ी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने गाय के मारी टक्कर गाय की तड़प तड़प कर मौत हो जाने का सामने आया है। बता दें कि गांव गणेशपुर में मेजर आशा राम इंटर कॉलेज के पास गाय की अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट से मौत हो गई आए दिन छुट्टा जानवर किसी ना किसी वाहन का शिकार हो रहे हैं। अवगत कराने के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों समस्या को संज्ञान में लेकर भी तत्परता नहीं दिखा रहे हैं। ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने मृतक गाय को जेसीबी से गड्ढा खोद वाकर विधिवत रूप से नमक आदि सामग्री डालकर दबाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वा कर गौशाला में छुड़वाना चाहिये जिससे दोबारा इस प्रकार की घटना से बचा जा सके आए दिन छुट्टा जानवर एक्सीडेंट व खेत में बंधे तार का शिकार हो रहे हैं सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान आशु त्यागी शशांक त्यागी पावर लिफ्टर अमन त्यागी ने मौके पर पहुंचकर गाय को जेसीबी से दबाया गया।