जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर औराई पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी

रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की
भदोही। डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में स्वाट व थाना औराई की संयुक्त टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठरा ओवर ब्रिज के पास से चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 06 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से तीन बोरी में कुल-75 किलो नाजायज गांजा (कीमती करीब पंद्रह लाख रुपये), तस्करी में प्रयुक्त तीन चार पहिया वाहन(स्कॉर्पियो, सफारी व बोलेरो) ( कुल कीमती करीब चालीस लाख रुपये) व 06अदद मोबाइल बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपए है। गिरफ्तारशुदा गिरोह का सरगना राकेश सिंह अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त है, जो बिहार राज्य से दो बार जेल जा चुका है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गांजा तस्करी करने का गिरोह है। हम लोग उड़ीसा प्रांत से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से तीन बोरी में कुल-75 किलो नाजायज गांजा (कीमती करीब पंद्रह लाख रुपये), तस्करी में प्रयुक्त तीन चार पहिया वाहन व 06 अदद मोबाइल फोन(कीमती करीब चालीस लाख रुपये) बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपए