टेंपो चालक पर लगाया मोबाइल गायब करने का आरोप टेंपो चालक बोला बेगुनाह हूँ साहब।

टेंपो चालक पर लगाया मोबाइल गायब करने का आरोप टेंपो चालक बोला बेगुनाह हूँ साहब।

इसरार अंसारी।
मवाना हस्तिनापुर से मवाना आते समय हस्तिनापुर से सवार दो युवती एवं तीन युवक मवाना उत्तर गए एक घंटे बाद ही तीनों युवक और युवतियां पुलिस को लेकर भैंसा रोड पर स्थित नगर कॉलोनी निवासी टेंपो चालक के घर पहुंचे और मोबाइल वापस लौट आने की बात कहने लगे जिस पर टेंपो चालक ने किसी प्रकार का मोबाइल उसके पास नहीं होने की बात कही और टेंपो की तलाशी भी दिलवा दी युवक-युवती या नहीं माने तो पीड़ित ने थाने पहुंचकर उनके खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग उठाई है । बता दें कि नगर के भैसा रोड पर स्थित नगर कॉलोनी निवासी अनवर पुत्र खान टेंपो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है गुरुवार की सुबह लगभग 7:00 बजे वह हस्तिनापुर से मवाना आ रहा था। टेंपो चालक का आरोप है कि उनके टेंपो में मवाना के लिए तीन युवतियां तथा दो युवक सवार हुए तथा दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी इस दौरान उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया। मवाना आने पर सवारी टैम्पू से उतर कर चले गये और प्रार्थी अपने घर आ गया । तो 8 बजे 2 लडकी व 3 लडके प्रार्थी के घर पर आये और वह बोले कि हमारा मोबाईल तेरे टैम्पू में गिरा है वह मोबाईल दे दे प्रार्थी ने उनसे कहा कि मुझे तुम्हारे मोबाईल के बारे में कुछ नहीं पता मेरा टैम्पू यह खडा इसमें देख लो प्रार्थी ने उन्हें टैम्पू दिखा दिया परन्तु उनको मोबाईल टैम्पू मे नहीं मिला दोनों युवक शराब पिये हुये थे। तीनों लड़के व लडकियां प्रार्थी को धमकी देते हुये कि तेरे खिलाफ हम थाने में रिपोर्ट करेंगे तुझे ही मोबाईल देना होगा । उसके बाद रात्री करीब 9 बजे प्रार्थी के घर पर थाना पुलिस चौकी से दो पुलिसकर्मी पहुंचे उस समय प्रार्थी घर पर नहीं था तो इन्होंने प्रार्थी की पत्नि व बच्चों से बोले कि तेरे पति कहां है उसे बुला और इनका मोबाईल दिलाव । प्रार्थी की पत्नि ने उनसे यही कहा कि टैम्पू में कोई मोबाईल नहीं रहा यदि उन्हें मोबाईल मिलता तो वह अवश्य इनका मोबाईल इन्हें दे देते। जिसके बाद गुरुवार को पीड़ित टेंपो चालक एवं महिला परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस उस पर मोबाइल देने के लिए अनावश्यक दबाव बना रही है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर सही जांच कराकर कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई है।