पशुओं को जहर देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने संबंधित धाराओं में भेजा जेल ठेकेदार हिरासत में।

पशुओं को जहर देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने संबंधित धाराओं में भेजा जेल ठेकेदार हिरासत में।


  मवाना इसरार अंसारी। थाना क्षेत्र के गांव सीना में जहरखुरानी गिरोह के सदस्य को भैंस को जहर देते हुए रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस को सौंपने के बाद थाना पुलिस ने अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और थाना पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुर्दा मवेशी ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मंगलवार को मुर्दा मवेशी के ठेकेदार की मिलीभगत के चलते नगर एवं देहात क्षेत्र में पशुपालकों के पशुओं को जहर देकर मारने का गिरोह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को दोपहर घेर में बांध रखी भैंस को जहर देकर मारने का गिरोह के सदस्य को ग्रामीणों ने जहर की पुड़िया समेत दबोच लिया ओर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया था। पीडित की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई थी। मंगलवार को घेर में बांध रखी भैंस को जहर देकर मारने वाला गिरोह एक सदस्य को जहर की पुड़िया समेत दबोच लिया ओर धुनाई कर पुलिस को सोंप दिया था। जिसकी ग्राम सीना निवासी पीडित बूंदू पुत्र रहीसुदीन ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई थी। पीडित ने पकडे गए जहरखुरानी आरोपी से पूछताछ कर अन्य गिरोह के सदस्य की जानकारी करने की मांग उठाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसआई सतीश कुमार ने पकड़े गए आरोपी मौला मुन्ना लाल निवासी शेरू का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। वहीं थाना पुलिस ने मुर्दा मवेशी ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।