पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद कर ब्लैक डे मनाया गया।

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद कर ब्लैक डे मनाया गया।

इसरार अंसारी

  मवाना । नगर के मेरठ रोड मवाना खुर्द में स्थित रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे मंगलवार को पुलवामा हमले में देश के वीर शहीदो को याद कर ब्लैक डे मनाया गया इस मौके पर रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना खुर्द की कार्यकरिणी निदेशिका डा उर्मिला मोरल, उपप्राचार्य डॉ पूनम नागर, डी एस डब्लू, डॉ रूचिका गुप्ता , अकादमी निदेशक संजीत सिंह, संस्था निदेशक सोनू यादव डीन डा निधि शर्मा, पंकज भारद्वाज, गुलफाम अंसारी आदि ने शहीदों को याद कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की आज ही के दिन 14 फ़रवरी 2019 जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें करीब 40 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. वह पूरे देश के लिए कठिन और मुश्किल समय था. 2019 से आज के दिन को भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को याद कर सम्पूर्ण भारत वर्ष 14 फ़रवरी को काला दिवस के रुप मे मनाया जाता हैं इस मौके पर संस्था के सभी छात्र छात्राओं एवम् शिक्षक उपस्थित रहे