एक हफ्ते से लापता युवक का खेत में पड़ा मिला शव फैली सनसनी परिवार में कोहराम
पुलिस ने शव को पीएम के लिए मोर्चरी भेजा परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी,,,
इसरार अंसारी
मवाना । नगर में कम उम्र के युवाओं की हत्याओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते छह फरवरी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव गली-सडी अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव की शिनाख्त होने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी पर भेज दिया। परिजनों ने बताया कि छह फरवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस तलाश में जुटी हुई थी लेकिन मंगलवार को लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी इकबाल का 18 वर्षीय पुत्र वसीम छह फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था काफी तलाश किया लेकिन सफलता
हासिल नहीं हो सकी थी। मंगलवार को अटोरा रोड स्थित ईट के भट्टे के पास एक खेत में सडा-गला शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास। शव मिलने से सनसनी फैल गई ओर परिवार के सदस्य भी मोके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर कोहराम मच गया। पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी पर भेज दिया है। परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है। परिजनों ने बताया कि मृतक वसीम आठ भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।