मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन चौथे स्तंभ को किया सम्मानित।
इसरार अंसारी
मवाना मेरठ रोड स्थित मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक सरबजीत घुम्मन एवं प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाता है। बता दें कि नगर क्षेत्र में मात्र मदर्स इंटरनेशनल स्कूल एक ऐसा स्कूल है जिसमें सरकार द्वारा जनहित में जारी समस्त योजनाओं को जमीनी स्तर पर बढ़ा चढ़ा कर लोगों को जागरूक किया जाता है तथा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी अभियान के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है। इतना ही नहीं स्कूल के प्रबंधक एवं देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सैनिक की धर्मपत्नी श्रीमती सरबजीत घुम्मन मात्र स्कूल की सुविधा शुल्क पर शिक्षा से वंचित दबे कुचले गरीब वर्ग की कन्याओं एवं बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं। इसी के चलते सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को मदर्स इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्कूल में छात्रों को उनके माता-पिता की सहमति से कृमि नाशक गोली (एल्बैडाजोल) डोज के मुताबिक खुराक दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने बच्चों को कृमि रोग होने के कारणों के विषय में बताया कि यह रोग प्रदूषित मृदा, बिना धुले फल व सब्जियों तथा संक्रमित पानी एवं खुले में शौच करने से मनुष्य के भीतर अनजाने में चला जाता है। कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण एवं खून की कमी, उल्टी,दस्त,कमजोरी,पेट दर्द व वजन घटना आदि समस्याएं हो जाती हैं, जिस कारण संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता है। हमें हमेशा अपने आसपास साफ सफ़ाई का ध्यान रखना चाहिए । कार्यक्रम में पहुंचे सीएचसी बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार ने बच्चों को संबोधित किया और पेट में होने वाले कीड़ों व उनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। संपूर्ण कार्यक्रम बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनिल शर्मा व उनके सहकर्मियों की देखरेख में संपन्न कराया गया। विद्यालय के प्रबंधक सरबजीत घुम्मन ने डॉक्टरो की टीम को धन्यवाद अर्पित करते हुए सभी बच्चों को स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाए मौजूद रहे।