पल-पल की मिलती रहेगी अपडेट तीसरी आंख की निगेहबानी में होगी बोर्ड परीक्षा
इसरार अंसारी
मवाना । नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि बोर्ड परीक्षा की सुचिता बनाए रखने हेतु शासन के समस्त आदेशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है जिसके मद्देनजर समस्त परीक्षा कक्षों में इनविजिबल वॉयस रिकॉर्डर सहित 2-2 एचडी कैमरों की व्यवस्था की गई है एवं पृथक-2 स्ट्रांग रूम व परीक्षा कक्ष, मुख्य द्वार एवं बाह्य परिसर में भी कुल 64 से अधिक कैमरों की 24×7 व्यवस्था की गई है। बाह्य छोर पर स्थित समस्त भवन को भी सुरक्षा के मद्देनजर प्लाईबोर्ड एवं लोहे की जाली द्वारा कवर किया गया है। स्ट्रांग रूम व परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिका/ओएमआर शीट की सुरक्षा हेतु डबल लॉक अलमारियों की व्यवस्था की गई है। हमारे विद्यालय में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के क्रमशः 583 व 597 कुल 1180 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु हम सदैव की भांती तत्पर हैं जिसके लिए आज समस्त स्टाफ की मिटिंग आयोजित कर शासन के विस्तृत दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया है।