परचून व गद्दे भरने की दुकान में हुई चोरी

बहसूमा से अमरीश कुमार की रिपोर्ट
परचून व गद्दे भरने की दुकान में हुई चोरी
बहसूमा(मेरठ) फिरोजपुर मंदिर के समीप मेरठ पौड़ी मार्ग पर स्थित एक परचून व गद्दे भरने की दुकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि ताला तोड़कर चोरी कर ली और फरार हो गए। पीड़ित दुकान मालिक ने इस बाबत रामराज चौकी पर तहरीर दी है। पीड़ित संजय का कहना है कि इससे पूर्व भी उस्के खोके में दो बार चोरी हो चुकी है।जिसकी उसने पहले अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना बहसूमा पर तहरीर दी थी। जिसमे पचास हजार का नुकसान हुआ था।ओर रात को फिर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया है। जिसमे दुकान के आगे चोर का लोकिट पड़ा मिला जिसे दुकान मालिक ने पहचान लिया। ओर उसने नाम दर्ज रिपोर्ट थाने पर पहुंचकर दी है। तहरीर पुलिस संदेह के आधार पर एक नशेड़ी युवक को हिरासत में लेकर उससे घटना की बाबत पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है।
बताते चलें कि फिरोजपुर गांव के रहने वाले संजय पुत्र सोमपाल ने मेरठ पौड़ी मार्ग पर स्थित फिरोजपुर मंदिर के समीप एक लकड़ी के खोखे की अस्थाई दुकान बना रखी है। जिसमें वह परचून के सामान के साथ-साथ रजाई में गद्दे भरने का काम भी करता है। इसी दुकान से संजय के परिवार का भरण पोषण हो रहा है। बीती शुक्रवार की देर रात्रि किसी अज्ञात चोर ने संजय की दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर रखा हजारों का सामान चुरा लिया और फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की बाबत रामराज चौकी पर नाम दर्ज तहरीर देते हुए बताया कि इससे पहले भी दो बार उसके खोके का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है।ओर रात में फिर घटना को अंजाम दिया गया। जिसके सामने एक लोकिट पडा मिला।जो दुकान मालिक ने पहचान लिया और बहसूमा थाने की रामराज चौकी पर पहुंचकर नामजद करते हुए गांव के ही युवक के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि वह कई बार चोरी करते हुए पकड़ा जा चुका है। ओर पुलिस लीपापोती करती दिख रही है। वही पुलिस ने संदेह के आधार पर फिरोजपुर के ही एक युवक को हिरासत में लिया है तथा घटना की बाबत जानकारी जुटा रही है। रामराज चौकी प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि वह जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे।