मेरी माटी, मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरो को वंदन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान यासमीन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की गई उनकी अनुपस्थिति में उनके पति समाज से भी इरकान चौधरी को दिया गया सम्मान पत्र

मेरी माटी, मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरो को वंदन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान यासमीन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की गई उनकी अनुपस्थिति में उनके पति समाज से भी इरकान चौधरी को दिया गया सम्मान पत्र

गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ 

भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" देशव्यापी अभियान के अमृतकाल के पंचप्रण, विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी से मुक्त, विरासत पर गर्व, एकता और एक-जुटता व नागरिकों मे कर्तव्यो की भावना व हर घर तिरंगा कर्यक्रम मे हापुड़ पुलिस के साथ प्रतिभाग करने के लिए ग्राम रझेटी की प्रधान श्रीमती यासमीन के महत्पूर्ण  योगदान के लिए उनकी प्रसंशा की गयी । ग्राम प्रधान श्रीमती यासमीन के इस योगदान के लिए हापुड़ पुलिस द्वारा उनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । उनकी अनुपस्तिथि मे ये सम्मान उनके पति समाज सेवी व भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय प्रवक्ता/ प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी को दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश देशव्यापी अभियान विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी से मुक्ति विरासत पर गर्व एकता और अखंडता के लिए ग्राम प्रधान यासमीन को सम्मानित पत्र उनके पति इरकान चौधरी को दिया गया