ग्राम प्रधान वेट गुलबहार को विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने दिया कारण बताओ नोटिस 15 दिन के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में जवाब न देने पर ग्राम प्रधान होगी स्वयं जिम्मेदार ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर करोड रुपए का गमन का आरोप

ग्राम प्रधान वेट गुलबहार को विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने दिया कारण बताओ नोटिस  15 दिन के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में जवाब न देने पर ग्राम प्रधान होगी स्वयं जिम्मेदार ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर करोड रुपए का गमन का आरोप

गढ़मुक्तेश्वर हापुड़
सिंभावली ब्लॉक के गांव वेट निवासी अफसर खा व मुतीउरहमान का शिकायती पत्र के आधार पर गांव के विकास कार्यों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एक अंतिम जांच कमेटी का गठन किया जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हापुड़ को जांच अधिकारी नियुक्त किया अंतिम जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी को अंतिम जांच आख्या में बिंदुवार निम्न  कमियां पाई गई 180440 रुपए वाले कार्य की एम बी दिनांक 10/ 8 2021 को की गई है जबकि निविदा सूचना 28/8/ 21 को खोली जानी थी निविदा प्रक्रिया से संबंधित अभिलेख सही नहीं है आधे अधूरे हैं
2
निविदा प्रक्रिया की ग्राम प्रधान /ग्राम विकास अधिकारी को निविदा की जानकारी नहीं
3न 30 /40 वाट की 27 लाइटों का आगणन 106400 रूपए हैतथा एम बी 87393 है लाइटो के पत्रावली के परीक्षण से पाया गया निविदा प्रक्रिया कुटेशन से संबंधित अभिलेख आधे अधूरे  सही नहीं है कोटेशन के आधार पर कार्य कराया गया आमंत्रित किए जाने की तिथि एमबी की तिथि  में विरोधाभास बना हुआ है
कार्यों की एमबी जल निगम द्वारा हेड पंपों को रिवर योग दिखाए जाने वाले पत्र की तिथि से पूरी ही कर ली गई हैंडपंप  के कार्यों में निविदा प्रक्रिया कुटेशन  का सही से पालन नहीं किया गया लाइट के गलत स्थान पर लगाने  फिर शिफ्टिंग कर दूसरे स्थान पर लगाते जाने का आधार क्या है पार्कों के सौन्दर्य करण कार्य की मौके पर होने पाया गया परंतु कार्य की एमबी नहीं पाई गई प्राथमिक विद्यालय फिल्ड रिपेयर स्टोन कार्य फील्ड में झूला सौंदर्य करण हरी घास लगाने पेड़ पौधे के पक्के खेल कार्यों की पत्रावली में निविदा सूचना संकलन है जो कुटेशन प्रकिया से कार्य की गई हैं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है कि आप अंतिम जांच आख्या में निगत कमियों आरोपी के संबंध में अपना स्पष्टीकरण सुसंगत साक्ष्यों सहित 15 दिन के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करे अन्यथा ग्राम प्रधान के विरुद्ध नियम अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी गांव के विकास कार्यों की जांच कराने वाले ग्रामीणों का कहना है ग्राम प्रधान के द्वारा विकास कार्यों में करोड़ों रुपए की हेराफेरी की गई है
वही ग्राम प्रधान गुलबहार का कहना गांव के विकास कार्यों का लेखा-जोखा ग्राम विकास अधिकारी के पास होता है  कागजों का पूर्ण करने का जिम्मा ग्राम प्रधान नहीं यह ग्राम विकास अधिकारी का होता है