विज्ञान लैब से भविष्य सवारेंगे परिषदीय स्कूल के बच्चे: दीपक भूकर

विज्ञान लैब से भविष्य सवारेंगे परिषदीय स्कूल के बच्चे: दीपक भूकर

- बक्सर ग्राम पंचायत में आधारशीला लैब का किया शुभारंभ

गढ़मुक्तेश्वर

सिंभावली ब्लाक की ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैयार की गई आधारशिला विज्ञान लैब का पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यहां उन्होंने बच्चों से विज्ञान विषय के बारे में बारीकि से जानकारी की। बच्चों के जवाब दिए जाने पर दोनों ही अधिकारी काफी खुश नजर आए। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत की ओर से तैयार की गई इस लैब की काफी सराहना की।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी विरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी डाक्टर हरित कुमार की मौजूदगी में आधारशिला विज्ञान लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि भविष्य के राकेश शर्मा, एपीजे अब्दुल कलाम, कल्पना चावला तैयार करने के लिए स्कूली शिक्षा की ‘आधारशिला’ मजबूत होनी बहुत जरूरी है। यह होगा तब जब बच्चों को किताबों में पढ़ाई जाने वाली गणितीय व वैज्ञानिक पद्धतियों को देखने, सुनने व खुद करने का मौका मिले। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों को परिषदीय शिक्षा में लागू करने के लिए विद्यालयों में अंतरिक्ष, गणित, विज्ञान और तकनीक से सुसज्जित लैब बनाना सराहनीय पहल है। ‘आधारशिला’ नामक इस लैब में ग्रामीण बच्चों के साथ ही गांव के लोगों को भी नवाचार तकनीक और विज्ञान से जोड़ने का मौका मिल सकेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि लर्निंग बाई डूइंग की तर्ज पर आधारशिला लैब में बच्चों को कोडिंग से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स से लेकर ड्रोन तकनीक तक, न्यूटन के नियमों से लेकर बुलेट ट्रेन की संकल्पना तक, ग्रहों के घूमने से लेकर टेलिस्कोप तक से ब्रम्हांड की सैर करने का मौका मिलेगा ।सोलर सिस्टम यानी सौर प्रणाली, रात और दिन की प्रक्रिया, फिजिक्स में लाइट, लेंस और साउंड, केमिस्ट्री में तापमान मापने से लेकर बैट्री की संकल्पना, बायोलाजी में मानव शरीर व सेल, गणित में अबेकस, तकनीक में सेंसर और व्यक्तित्व व करियर विकास की दिशा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली आधारशिला लैब उच्च प्राथमिक विद्यालय बक्सर में तैयार हो गई है। आगामी दिनों में अन्य ब्लाकों में भी इस प्रकार की लैब तैयार की जाएगी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत संजय कुमार, ग्राम सचिव अवनीश कुमार, नितिन कुमार, धर्मजीत सिंह, डाक्टर जसवीर सिंह सिंद्धू, पीके वर्मा, मदन लाल, अकबर अली, जाकिर अली, भारत पाल आदि मौजूद रहे।