नगर पंचायत फलावदा पर ध्वजारोहण बताया आजादी का महत्व

नगर पंचायत फलावदा पर ध्वजारोहण बताया आजादी का महत्व

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 77वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त 2023 को  अशोक कुमार सैनी अध्यक्ष नगर पंचायत फलावदा द्वारा कार्यालय नगर पंचायत फलावदा पर ध्वजारोहण किया गया एवं  अशोक कुमार सैनी अध्यक्ष नगर पंचायत फलावदा की अध्यक्षता में उपस्थित सभासगदण, गणमान्य व्यक्तियों एवं नगर पंचायत फलावदा के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया। इसके उपरान्त अध्यक्ष  की अध्यक्षता में उपस्थित समस्त गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नगर के तालाबों से एकत्रित की गयी मिट्टी को 02 मृतिका कलशों में डालकर अमृत मृतिका कलश तैयार किये गये एवं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर खतौली रोड, वाल्मिकी शमशान आदि स्थलों पर पौधारोण किया गया। इस मौके पर समस्त सभासदगण, नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।