मोक्ष कल्याणक के साथ ही पंच कल्याणक महोत्सव संपन्न,108 जिन प्रतिमाएं की चैत्य वृक्ष पर विराजमान

मोक्ष कल्याणक के साथ ही पंच कल्याणक महोत्सव संपन्न,108 जिन प्रतिमाएं की चैत्य वृक्ष पर विराजमान

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर सहित 27 मुनियों के सानिध्य में, बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वाधान में,छह दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाते हुए तीर्थकर भगवान की 108 रत्न प्रतिमाओं को श्री महावीर स्वामी दिगंबर जैन छोटा मन्दिर में विराजमान किया गया।
  
इस दौरान आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में आदिनाथ भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन, दसभक्ति पाठ, मोक्ष गमन, निर्वाण कल्याणक की पूजन हुई। विश्व शांति महायज्ञ में आहुति दी गईं।वहीं भगवान आदिनाथ को कैलाश पर्वत पर निर्वाण प्राप्ति, अग्नि कुमार देवों द्वारा अग्नि प्रज्वलित कर नख व केश विसर्जन की क्रियाएं भी संपन्न की गईं।

महोत्सव में सौधर्म इन्द्र राजकुमार जैन,कुबेर इंद्र अंकुर जैन, यज्ञनायक अशोक जैन,ईशान इंद्र मनोज जैन, सानत इंद्र विपुल जैन,महेंद्र इंद्र सौरभ जैन उपस्थित रहे। संगीतकार रामकुमार दोराहा ने मोक्ष कल्याणक के अवसर पर सुंदर भजन प्रस्तुत किये।आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मनोज जैन मसाले वालों के परिवार को प्राप्त हुआ।शास्त्र भेट का सौभाग्य धनपाल सुधांशु जैन स्वागत अध्यक्ष को प्राप्त हुआ।ध्वजदंड को स्थापित करने का सौभाग्य योगेश जैन सर्राफ को प्राप्त हुआ। 
     
भक्ति भाव से आदिनाथ भगवान् सहित चौबीस तीर्थांकर भगवान् की 108 रत्न प्रतिमाओं को रथ,पालकी और सिर पर विराजमान कर श्रद्धालु रथयात्रा के साथ दिगंबर जैन कॉलेज सी फील्ड से श्री महावीर स्वामी दिगंबर जैन छोटा मन्दिर पहुंचे। इस दौरान रथ के सारथी प्रमोद जैन सर्राफ, कुबेर आलोक सर्राफ और गौरव जैन सुम्मी,खवासी अशोक जैन गौरव जैन बने। मंदिर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर के ससंघ सानिध्य और पं श्रेयांस जैन व पं हंसमुख जैन के निर्देशन में मंत्रोच्चार के मध्य जिनेंद्र भगवान की 108 जिन प्रतिमाओं को चैत्य वृक्ष पर विराजमान किया गया। 
      
समारोह में चैत्यवृक्ष प्रदाता नरेश चंद राकेश जैन , चैत्यवृक्ष भवन प्रदाता धीरज जैन सुखमाल जैन,चैत्यवृक्ष वेदी प्रदाता अजय जैन सर्राफ और विधिनायक प्रतिमा दातार वीरेंद्र कुमार विपुल जैन सर्राफ को सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, मुख्य संयोजक अतुल जैन,सुनील जैन तेल वाले,धनपाल जैन,आलोक मित्तल सुभाष जैन ,सुनील जैन शबगा, नवीन सर्राफ, राकेश सभासद,सतीश सर्राफ, आनंद जैन,प्रमोद जैन,सतीश जैन, मनोज जैन, दिनेश जैन, पंकज जैन, धनेंद्र जैन, वकील चंद जैन, विनोद जैन आदि उपस्थित थे।