शिक्षाविद् सुभाष चंद्र गुर्जर को रुस के मकरिया विश्वविद्यालय ने दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में दी डाक्टरेट की मानद उपाधि

शिक्षाविद् सुभाष चंद्र गुर्जर को रुस के मकरिया विश्वविद्यालय ने दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में दी डाक्टरेट की मानद उपाधि

भविष्य में तकनीकी, व्यावसायिक व डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए करेंगे संस्थान स्थापित : सुभाष प्रमुख

सौरव तोमर व योगेश कौशिक

बागपत | शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में जनपद को गौरवान्वित करने वाले शिक्षाविद् सुभाष गुर्जर प्रमुख को आज शैक्षिक क्षेत्र में मशाल जलाए रखने के उनके संकल्प और धरातल पर कार्य देखते हुए रूस की सरजमीं से आए मकरिया विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया | 

दिल्ली के लोधी रोड स्थित हैबिटेट सैंटर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान जे एस एंड पंचवटी ग्रुप के संस्थापक एवं मेरठ के पांचली स्थित धन सिंह कोतवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र गुर्जर ने जनपद के नौरोजपुर गुर्जर गाँव की प्राथमिक पाठशाला से शुरुआती शिक्षा लेकर वाणी, व्यवहार और शिक्षा के क्षेत्र में यह मुकाम हासिल करते देख जनपदवासियों सहित बिहार, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी दर्जनों संस्थाओं में भी जश्न मनाया गया तथा बधाई दी गई |


अपने सम्मान से अभिभूत मानद डाक्टरेट उपाधि प्राप्त सुभाष चन्द्र गुर्जर ने कहा कि, उन्हें इस सम्मान से और भी हौसला बढ़ा, जिससे भविष्य में उन्होंने डिजिटल, व्यावहारिक, व्यावसायिक तथा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे कदम बढाने का संकल्प लिया है |