लाठी ,डंडे और सरियो से हमला कर रहे लोगों को मौके पर जाकर पुलिस ने रोका, 3 गिरफ्तार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | थाना पुलिस ने क्षेत्र के सिसाना गाँव में आपस में लाठी डंडे और सरियो से एक दूसरे पर हमला किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है |
वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार गौतम के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने आपस में लड झगड रहे रवि, शिवा व सोनी को मौके से गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी |