संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत,शराब या जहर 

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत,शराब या जहर 

रमेश बाजपेई 

बछरावा रायबरेलीl थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की हुई मौत। चिकित्सक ने परीक्षण के दौरान शराब के साथ जहर होने की आशंका जताई है। युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौतl घटना बीते सोमवार की देर 8:00 के आसपास टेरा बरौला गांव के रहने वाले युवक रंजीत उम्र लगभग 32 पुत्र रामलखन गांव के पास ही अपने खेतों पर गया हुआ था । वहाँ कुछ देर बाद खेतों में उसकी तबीयत खराब होने की परिजनों को जानकारी हुई। युवक की मां जब खेतों पर पहुंची तो युवक बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ था। तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया । जहां युवक का चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। परंतु युवक अचेत अवस्था में ही था। और मुंह से शराब की बदबू तथा झाग निकल रहा था। डॉ प्रभात मिश्रा ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए 108 एंबुलेंस से भेज दिया। बछरावां कस्बे से कुछ ही दूरी पर युवक की एंबुलेंस के अंदर ही मौत हो गई। घटना के बारे में मृतक की मां राधा ने बताया, वह घर पर थी और मेरा पुत्र खेतों की तरफ गया हुआ था, वहां तबीयत खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई। चिकित्सक प्रभात मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जहरीले पदार्थ के साथ ही शराब के सेवन की बात भी सामने आई है । युवक के मुंह से फेना निकल रहा था।जो जहरीले पदार्थ के सेवन से ही हो सकता है साथ ही अल्कोहल की भी दुर्गंध आ रही थी । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है । सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी । फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा । तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।