सामूहिक विवाह समारोह में 11 कन्याओं के हुए हाँथ पीले

सामूहिक विवाह समारोह में 11 कन्याओं के हुए हाँथ पीले

ब्यूरो रमेश बाजपेई 

लालगंज रायबरेली। संविधान शिल्पी भारतरत्न बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर डॉ० भीमराव अंबेडकर सेवा समिति, लालगंज रायबरेली के द्वारा 11 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह (राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) के अनुज भ्राता अवधेश सिंह (अध्यक्ष जिला पंचायत रायबरेली) उपस्थित थे, मुख्य अतिथि को समिति के अध्यक्ष संतराज आजाद, संरक्षक दिनेश सिंह, सचिव राजकुमार तिवारी, महामंत्री राजेश गब्बर, सलाहकार अशोक कुमार गौतम ने 21 किलोग्राम की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।


मुख्य अतिथि श्री अवधेश सिंह ने सवर्प्रथम रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, तत्पश्चात भगवान गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले व डॉ अंबेडकर के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का प्रारम्भं किया। श्री सिंह ने समाज शब्द को परिभाषित करते हुए कहा कि जो सम अर्थात बराबर मिलकर रहे वही सही मायनों में  सच्चा समाज है। सामूहिक विवाह समारोह के निर्धन बेटियों के हाँथ पीले हो जाते हैं, ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने वाले निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं। साथ ही कहा कि पंचवटी परिवार हमेशा बाबासाहब अंबेडकर सेवा समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
विशिष्ठ अतिथि राजेश गौतम, डायरेक्टर आकाशवाणी वाराणसी, ने कहा कि बाबा साहब ने ज्ञान और शिक्षा की जो अलख जगाई है, वो सर्वसमाज में जलती रहनी चाहिए इसी से विश्व में भारत का परचम लहराएगा।
समिति के अध्यक्ष संतराज आजाद ने कहा कि हम सब मिलकर यह भव्य आयोजन करते हैं, जिसमें हर वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कन्याओं को उपहार स्वरूप भेंट किया जाने वाला समान भी सर्वसमाज के सहयोग से लाया जाता है। श्री आजाद ने आगे कहा कि इन बेटियों के माता पिता को मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत मिलने वाली धनराशि भी  दिलवाने की प्रक्रिया पूर्ण कराकर उन्हें शासन से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।विचारगोष्ठी और कार्यक्रम का संचालन समिति के सलाहकार अशोक कुमार गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर, एवं राजेश पासवान शिक्षक ने किया।
इस समारोह में काजल, लक्ष्मी, मोहिनी, चाँदनी, रोमा आदि 11 बेटियों का विवाह संपन्न हुआ था।  कार्यक्रम में डॉ० एस० कुरील, रवींद्र सिंह, राधा वाजपेयी, रानू, राजेश गब्बर सभासद, राहुल, सोनू, सीमा सभासद, नंदिनी, किरन, आशा आदि उपस्थित थे।