तीन माह से श्रमिकों को मजदूरी न मिलने से ब्लॉक मुख्यालय का किया घेराव।
रमेश बाजपेई
ऊंचाहार रायबरेली। सवैया राजे ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिकों को तीन माह से मजदूरी न मिलने से नाराज़ श्रमिकों ने रोजगार सेवक पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए ब्लाक मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर श्रमिक शांत हुए। बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर बाद ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर दर्जनों श्रमिकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया, श्रमिक रेखा, लक्ष्मी, केसकली रामखेलावन, अर्जुन सिंह आदि लोगों का कहना है कि उन लोगों ने मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में काम किया है, पिछले तीन महीने से उन्हें मजदूरी नहीं मिली है और उनके यहां महिला रोजगार सेवक की तैनाती है जो ज्यादा समय लखनऊ में रहती है और यहां का सारा काम उनका भाई व उनके पिता देखते हैं इसलिए उन्ही लोगों द्वारा धांधली करके मजदूरी का पैसा खाते में नहीं भेजा गया है, जिसके बाद एडीओ आई एस बी हरिनारायण सिंह ,बीडीओ हरिश्चंद्र गुप्ता व एपीओ आकांक्षा त्रिपाठी ने श्रमिकों को जल्द ही मजदूरी का भुगतान कराने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया।
इस मामले में प्रधान रजनी देवी का कहना है कि रोजगार सेवक द्वारा उनसे मास्टर रोल पर हस्ताक्षर ही नहीं करवाया जाता हैं इसलिए उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।बीडीओ हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि श्रमिकों की मजदूरी का जल्द ही भुगतान कराया जायेगा