तीन दिवसीय स्पेशल प्रोजेक्ट फार जेंडर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ समापन
सिद्धार्थनगर / विकास क्षेत्र मिठवल में खण्ड शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह के नेतृत्व व समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल दिशानिर्देशन में स्पेशल प्रोजेक्ट फार जेंडर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला सम्पन्न हुआ, जिसमे विकास क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों से एक एक शिक्षको ने प्रतिभाग किया ।
मास्टर ट्रेनर देवेंद्र त्रिपाठी व अनामिका सिंह के द्वारा प्रशिक्षण सत्र परिचय गतिविधि से शुरू कराई गई । इसी क्रम में मीना मंच का गठन, पावर एंजिल की भूमिका, जेंडर एवं लिंग में अंतर आदर्श रूप जेंडर, स्टीरियोटाइप आदि पर विस्तार से चर्चा हुई । तथा सभी प्रतिभागियों को प्रगति के पंख गतिविधि पुस्तिका का परिचय कराया गया साथ ही प्रगति के पंख मार्गदर्शिका का भी परिचय एवं प्रयोग विस्तार रूप से बताया गया। प्रतिभागियों को ग्रुप में विभाजित कर आधा पुल कॉमिक बुक सीरीज के टॉपिक के आधार पर प्रस्तुतीकरण कराई गई। कार्यशाला के तीन दिवस विभिन्न संवेदनशील मुद्दों पर परिचर्चा एवं प्रस्तुतीकरण के उपरांत संपन्न हुआ जिसके उपरांत प्रशिक्षित सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में प्रगति के पंख नामक गतिविधि पुस्तिका का प्रयोग करेंगे तथा पावर एंजिल के माध्यम से सभी बच्चों को सम्मलित करते हुए गतिविधियों का संचालन अपने अपने विद्यालय में करेंगे। इस कार्यशाला में कुमकुम, नेहा पाण्डेय,प्रियंका पाठक, शारदा प्रसाद चौधरी तनु श्री पाण्डेय, सुचि श्रीवास्तव प्रतिमा, रामकला सहित अन्य शिक्षक एवं बीआरसी स्टाफ शैलेश श्रीवास्तव (ब्लॉक समन्वय गुणवत्ता )विश्वजीत सिंह उपस्थित रहे