पेड़-पौधे लगाकर पुत्र की तरह करें पालन -डॉ राजीव कुमार लोकभारती के क्षेत्रीय सहसंयोजक भारत भूषण गर्ग ने ,वन विभाग के अधिकारियों से सुंदर पेड़ लगाने का किया आह्वान  

पेड़-पौधे लगाकर पुत्र की तरह करें पालन -डॉ राजीव कुमार  लोकभारती के क्षेत्रीय सहसंयोजक भारत भूषण गर्ग ने ,वन विभाग के अधिकारियों से सुंदर पेड़ लगाने का किया आह्वान  

  

गढ़मुक्तेश्वर

वन विभाग एवं लोक भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वन महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि हम सबको पेड़-पौधे का लालन-पालन अपने पुत्र के समान करना चाहिए  पेड़ों के द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन से जीवन संभव है! कुछ समय पूर्व  कोरोना वायरस से फैली बीमारी में ऑक्सीजन की मारामारी को देखा होगा । जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों को लगाकर उनका लालन पालन करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने करते हुए कहा कि आज किसान अपने डोले मेंढे पर पेड़ न होने के कारण से छांव में आराम भी नहीं कर सकता है  पेड़ पौधे लगाकर इस बंजर होती  धरती को  श्रृंगार से भर देना है ! वन विभाग, एवं लोक भारती के  कार्यक्रम में  वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी पी के सक्सेना ने बताया  आजादी के समय वन विभाग कृषि विभाग का ही एक अंग होता था परंतु 1971 से वन विभाग को अलग विभाग का दर्जा दिया गया उसके फल स्वरुप 1 जुलाई से 7 जुलाई तक के एम मुंशी तत्कालीन मंत्री के आह्वान पर वन महोत्सव का आयोजन किया गया जो वर्तमान में भी लगातार किया जा रहा है अपने अधिकारियों से समाज के साथ, वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। लोकभारती के क्षेत्रीय सहसंयोजक भारत भूषण गर्ग ने वन विभाग एवं उपस्थित सभी अधिकारियों से सुंदर पेड़ लगाने का आह्वान किया कार्यक्रम से पूर्व संयुक्त रूप से 5000 पौधों को लगाने का प्रारंभ हरिशंकरी लगाकर किया गया ।भारत भूषण गर्ग ने बताया कि हरि संकरी लगाने से त्रिदेव प्रसन्न होते हैं ब्रह्मा विष्णु और महेश तीनों की संवाहक है इसको लगाने से 12 महीने का भंडारा 12 महीने की धर्मशाला एवं ऑक्सीजन फैक्ट्री का कार्य लगातार चलता रहता है इस अवसर पर गंगा सेवक मूलचंद आर्य मनोज मलिक रजत चौहान हरवीर सिंह लोधी कालीचरण सिंह पूर्व प्रधान महेश केवट प्रमोद चौधरी विजेंद्र तेवतिया रेंजर करण सिंह डिप्टी रेंजर जोगपाल सिंह वन दरोगा गौरव कुमार संजीव कुमार शुभम चौहान वनरक्षक सोनू कुमार रवि लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।