आज होगा बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर रोमांचिक मुकाबला

गढ़मुक्तेश्वर।
बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के वार्षिक चुनाव में आज मतदान होगा। मतदान को लेकर बार एसोसिएशन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं वहीं प्रत्याशियों ने भी अपनी अपनी गोटी पूरी तरह से बिछा दी हैं। इस बार बार एसोसिएशन का चुनाव काफी रोचक होने वाला है।
बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के चुनाव अधिकारी सतेंद्र चौधरी व हेमंत गौड़ ने बताया कि आज बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के वार्षिक चुनाव का मतदान सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक होगा। जिसमें कुल 108 सक्रिय वोटर अधिवक्ता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बार के दोनों मुख्य पद अध्यक्ष पद पर ओमपाल मावी व सुधीर गर्ग, सचिव हिमांशु त्यागी जितेंद्र यादव के बीच सीधा सीधा मुकाबला होगा। वहीं उपाध्यक्ष पद पद पर सुशील दहिया, इंतजार अहमद, धर्मेंद्र सिंह व सहसचिव पद पर अंकित चौहान व राज जयंत के बीच मुकाबला होगा। कई साल बाद बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर में चुनावी प्रक्रिया होने से चुनाव काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं वहीं प्रत्याशियों ने भी मतदान को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। जानकारों के मुताबिक इस बार का चुनाव काफी प्रतिस्पर्धा वाला होने वाला है क्योंकि कई साल से बार में निर्विरोध पदाधिकारी नियुक्त किए जा रहे थे इस बार वोटर अधिवक्ताओं को अपना मत देने का मौका मिला है।