पांच ड्रग्स माफिया की 45 लख रुपए की संपत्ति पुलिस ने की कर्क


हापुड़ 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने  जानकारी देते हुए बताया उत्तर प्रदेश शासन द्वारा क्रियान्वित "ड्रग माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति" के अनुरूप हापुड पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार द्वारा ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए इनके द्वारा ड्रग तस्करी एवं अन्य अवैधानिक तरीकों से अर्जित की गई अकूत सम्पत्ति  को अटैच किया गया। पांचो ड्रग्स माफिया हापुड़ नगर कोतवाली के मौहल्ला नबी करीम निवासी राजदा , शकील , कुमारी अन्ना, आरिफ , बिलाल, की 45 लख रुपए की संपत्ति कुर्की गई है