दुर्दात/कुख्यात अपराधी सहित 02 बदमाशों को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजाररुपए का दिया
हापुड़
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं चोर/लुटेरे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर व जनपदीय स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना हापुड़ नगर के मु0अ0सं0 400/2024 धारा 307, 341, 504, 506, 393 भादवि का सफल अनावरण करते हुए कुख्यात दुर्दात अपराधी सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूटी हुई स्कूटी, नकदी व घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद हुई है। अपराध करने का तरीकाः-
दुर्दात/कुख्यात लूटेरा रोहित उर्फ अनुराग उर्फ सुक्का सूटर अपने साथी रोहित उर्फ अनुराग उर्फ सुक्का पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम गावड़ा थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ व हाल पता - किरायेदार ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड। 2. सोनू पुत्र राकेश निवासी ग्राम नासरपुर थाना मवाना जनपद मेरठ।
गिरफ्तारी का स्थानः- सबली से रघुनाथपुर जाने वाले रोड अण्डरपास के पास ।के साथ मिलकर दो पहिया वाहनों को चोरी/लूट करने के उपरान्त पूर्व में की गयी रैकी के आधार पर चिन्हित व्यापारियों/व्यक्तियों को चोरी/लूटे गये वाहनों का प्रयोग करके उनके साथ लूटपाट करता था तथा विरोध करने पर हत्या करने के उद्देश्य से गोली मारने की घटना करता था।
बरामदगी का विवरणः1. लूटी हुई एक स्कूटी रजि० नं0 UP14EY0724 सम्बन्धित मु0अ0सं0 229/24 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद।2. लूटी हुई 2,000/- रुपए नकदी सम्बन्धित 268/2024 धारा 392 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।3. घटाना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
गिरफ्तार दुर्दात/कुख्यात बदमाश रोहित उर्फ अनुराग उर्फ सुक्का द्वारा कारित
सनसनीखेज घटनाओं का विवरण -
गिरफ्तार अभियुक्त ने दिनांक 31.05.2024 की रात्री में थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांर्तगत लूट का विरोध करने पर एक व्यापारी को गोली मारने की घटना कारित की थी।
वर्ष 2021 में थाना हापुड़ देहात क्षेत्रांर्तगत नवीन मण्डी में जाते समय गुड व्यापारी को गोली मारकर उसका 3,00,000/- रूपयो से भरा बैग लूटने की घटना कारित की थी।
वर्ष 2021 में जनपद मुजफ्फरनगर में नवीन मण्डी स्थल पर जाते समय एक व्यापारी से उसका 15,00,000/-रूपए से भरा बैग लूटने की घटना कारित की थी। वर्ष 2022 में जनपद बुलन्दशहर के थाना स्याना क्षेत्रांर्गत एक गुड़ व्यापारी को गोली मारकर हत्या करके 3,50,000/- रुपए लूटने की घटना कारित की थी।
वर्ष 2024 में जनपद गाजियाबाद में एक सर्राफ व्यापारी से स्कूटी लूटने की घटना कारित की थी।
वर्ष 2024 में जनपद गाजियाबाद में ही एक स्पेयर पार्टस व्यापारी से मारपीट कर 40,000/- रुपये लूटने की घटना कारित की थी।
गिरफ्तार अभियुक्त जनपद हापुड़ व गाजियाबाद से लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी/लुटेरे हैं जिनके के विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद, बुलन्दशहर व मुजफ्फरनगर में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर आदि के करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।- उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000/- रुपए के नकद पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया गया है।