शिव भक्त कावड़ शिविर में रहेंगे सीसी टीवी कैमरों स्वच्छ वातावर्ण  खाद्यय और पेयजल, मेडिकल किट के 

शिव भक्त कावड़ शिविर में रहेंगे सीसी टीवी कैमरों स्वच्छ वातावर्ण  खाद्यय और पेयजल, मेडिकल किट के 
हापुड़:
सिंभावली थाना परिसर में उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम सिंभावली थाना प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष अपराध शाखा प्रभारी विनोद कुमार पांडे एस एस आई वासुदेव ने अलग अलग स्थानों पर कावड़ शिविर आयोजकों के साथ बैठक का आयोजन किया 
एसडीएम साक्षी शर्मा ने कांवड शिविर संचालकों को बताया  प्रत्येक शिविर में सीसी टीवी कैमरे, प्रार्थमिक उपचार चिकित्सा किट, शिविर के आसपास, साफ सफाई व विद्युत वायर, एंटी स्नेक इंजेक्शन जरूरत पड़ने पर पानी की सप्लाई के लिए टेंकर समेत स्वछ पेयजल और खाना की व्यवस्था बनाए रखें ताकि किसी भी शिव भक्तों को फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत न पाए। सीओ अंडरट्रेनिंग पीयूष कुमार, ने सभी शिव भक्तों शिविर संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा शिव भक्तों की सुरक्षा का विशेष ध्यान 24 घंटे पुलिस शिव भक्तों की निगरानीमें रहेगी अपराध शाखा प्रभारी विनोद कुमार पांडेय, एसएसआई वासुदेव सिंह और कांवड आयोजक प्रवीण कुमार वर्मा अजय सिंह कृष्णपाल अभिषेक पूनिया चंद्रवीर सिंह अनुज नगर धर्मेंद्र कुमार सचिन कुमार अमित नगर संदीप सैनी अजीत शर्मा नरेंद्र कुमार समेत मौजूद रहे।