राजस्व वसूली में सभी विभाग कराएं शत प्रतिशत पूर्ति - डीएम

राजस्व वसूली में सभी विभाग कराएं शत प्रतिशत पूर्ति - डीएम

चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड कर- करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।

    जिलाधिकारी ने परिवहन, राज्य कर, स्टांप, वन, आबकारी, खनिज, राजस्व वसूली, नगर निकाय, कृषि, लोक निर्माण विभाग, मंडी, बांट माप, विद्युत, सिंचाई आदि विभिन्न विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसी के सापेक्ष सभी विभाग प्रगति कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि विद्युत, बैंक, खनन व अन्य विभागों की वसूली को भी बढावा दिया जाए। तहसीलदार वसूली पर विशेष ध्यान दें। उप जिलाधिकारियों से कहा कि खनिज अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ जांच करके अवैध खनन व ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागों की रैंकिंग जिन बिन्दुओं पर कम है। वह सभी सम्बन्धित अधिकारी सभी बिंदुओं पर प्रगति कराए ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में सभी सम्बन्धित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के निस्तारण पर सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध तरीके से कराए। आख्या स्पष्ट होना चाहिए, समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक भी लें। साथ ही स्थलीय सत्यापन भी करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग की इस माह में आईजीआरएस निस्तारण में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ। साथ ही जनपद की रैंकिंग कम हुई तो सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। शासन स्तर से भी निस्तारण का फीडबैक लिया जाता है। साथ ही गलत निस्तारण पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाती है, जो भी निस्तारण करें वह संतुष्टि पूर्ण रहे। उन्होंने मंडी समिति से कहा कि खेत खलिहान दुर्घटना की पत्रावलियां जो लम्बित हैं, उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों से कहा कि दायर वादों के सापेक्ष निस्तारण शत प्रतिशत कराया जाए।

     इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर पूजा साहू, मानिकपुर पंकज वर्मा, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, डीसी राज्य कर विजय कुमार सोनी, एआईजी स्टांप श्याम सुंदर, जिला पूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक शुक्ला, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, नगर पंचायत मानिकपुर भारत सिंह, मऊ बी के गौतम आदि मौजूद रहे।