चित्रकूट-जिला जज, डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।

चित्रकूट: जिला जज विकास कुमार प्रथम, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
जिला जज, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा के संचालन, हाई सिक्योरिटी बैरक, पृथकवास में कैदियों की सघन तलाशी कराई गई। साथ ही पाकशाला को देखा एवं भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कैदियों से खानपान व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कैदियों को खाना व नाश्ता दिया जाए। उन्होंने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों का संचालन निरन्तर रहे, इसका विशेष ध्यान दें। साफ-सफाई निरन्तर बनीं रहे, कैदियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि दीवारों पर पौराणिक वॉल पेंटिंग कराएं।
इस मौके पर सीजेएम सूर्यकांत धर दुबे, अधीक्षक जिला कारागार शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, उप कारापाल रजनीश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।