डीएम व एसपी ने ली कानून व्यवस्था, अभियोजन की समीक्षा बैठक
चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने एससी एसटी एक्ट, पास्को एक्ट, आयुध अधिनियम, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, आईपीसी धारा, सत्र न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, अन्य अधिनियम, सम्मन तामिल, गवाहों की उपस्थिति, जमानत, टाॅप टेन अपराधों, सडक सुरक्षा, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी, ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही, अवैध शराब पर प्रतिबंध, गैंगस्टर, वैध ऑटो स्टैंड, गौवंश तस्करी, महिला सम्बन्धित विशेष समीक्षा आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि महिला सम्बन्धी मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने तामिला के सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि गवाहों को न्यायालय में भेजते रहें, जिससे अधिक से अधिक इसका निस्तारण होता रहे। उन्होंने कहा कि आप लोगों को सरकार पेट्रोल का पैसा देती है, आप लोग अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे, जिससे दहशत बनी रहेगी। न्यायालय में विचाराधीन आपराधिक मामलों के सम्बन्ध कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि प्राथमिकता के आधार पर गवाहों को बुलाएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की टीम गठित करके बिना परमिट वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कराकर चालान कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आर्म्स एक्ट के मामलों पर पुलिस की गवाही सुनिश्चित कराई जाए। आप लोगों को जो सूची भेजी गई है, उसमें सभी की गवाही कराकर प्रत्येक दशा में इसी माह में निस्तारण कराया जाए। सम्मन तामिल समय से कराया जाए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, राजापुर निष्ठा उपाध्याय, मऊ जयकरन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला खनन अधिकारी सुधाकर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा आदि मौजूद रहे।