वाल्मीकि जन चौपाल , समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने में आपसी सहयोग का आह्वान

वाल्मीकि जन चौपाल , समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने में आपसी सहयोग का आह्वान

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | क्षेत्र के कस्बा टीकरी में वाल्मीकि समाज की बैठक में समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर सामूहिक प्रयास व सहयोग का आह्वान किया गया तथा आपसी वाद विवाद को मिल बैठकर सुलझाने का अभियान चलाने पर चर्चा की गई |

 वेदपाल की अध्यक्षता तथा अजय बोहत के संचालन में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के संस्थापक स्वर्गीय बद्री प्रसाद वाल्मीकि के समाज के प्रति कार्यों को याद किया गया तथा उनके सपनों को साकार करने का आह्वान किया गया |जिला उपाध्यक्ष शिवचरण ने कहा ,बच्चे एवं युवा पीढ़ी समाज की धरोहर हैं, इनको शिक्षित एवं संगठित करके ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है |

डायरेक्टर ओमपाल सिंह ने चौपाल को संबोधित करते हुए बताया ,नशा मुक्त और संस्कार युक्त समाज ही डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रेरणा से आगे बढ़ सकता है | सुनील वाल्मीकि ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास व पाखंडवाद से दूर रहने का आह्वान किया एवं अशोक बहोत ने भी अपने विचार प्रकट किए | इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति  किशन, राकेश अजय बहोत, अंकित, शिवा, राजीव ,,रोहित बिराल प्रदीप ,सुभाष, राहुल, ,जगदीश लकी हरपाल, विक्रांत ,सौराज,सत्यम् संजय, मंशु रूकेश उपस्थित रहे |