निराशा और उदासी में जी रहे गरीब परिवारों में नए कपड़े ,मिठाई व मोमबत्ती बांटकर सारथी ने घरों को किया रोशन, लौटाई खुशियाँ

निराशा और उदासी में जी रहे गरीब परिवारों में नए कपड़े ,मिठाई व मोमबत्ती बांटकर सारथी ने घरों को किया रोशन, लौटाई खुशियाँ

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत |सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सराय रोड स्थित 12 हजारी पीर के पास झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच उनको नए कपड़े और मिठाई  , मोमबती, चॉकलेट व टॉफी देकर दीपावली की खुशियों से उनका तन और मन सुसज्जित कर दिया | इस के साथ ही सभी जरूरतमंदों के साथ त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाया | 

फाउंडेशन की अध्यक्षा वन्दना गुप्ता व शालू गुप्ता ने बताया ,हम सबकी मनोकामना हैं कि , वे जरूरतमंद परिवार जो अपने बारे में नहीं सोच पाते हैं ,उनके साथ भी कुछ पल दिवाली पर साथ मनाएं ,क्योंकि दीवाली दीपों का त्योहार जो प्रेम , खुशियों ओर भाईचारे का त्योहार है, जिसमें कहीं भी निराशा, मायूसी और उदासी का अंधेरा न रहे |

 इस मौके पर अध्यक्षा वंदना गुप्ता , उपाध्यक्षा शालू गुप्ता, विकास गुप्ता , संजय गुप्ता शिवम राणा ,ध्रुव जैन, नमित जैन राज , विपिन ,भूषण रोहित आदि सदस्यो ने मौके पर मौजूद रहकर सभी जरूरतमंद परिवार के साथ दिवाली मनाई |